रायपुर, 22 मार्च छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को वर्ष 2022-23 के लिए एक लाख 12 हजार 603 करोड़ से अधिक रूपए का बजट पारित कर दिया गया।
विधानसभा में मंगलवार को चर्चा के बाद एक लाख 12 हजार 603 करोड़ से अधिक की राशि का छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2022 ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था देश के पहले से स्थापित बड़े राज्यों की तुलना में बहुत अच्छी है। राज्य के पूंजीगत व्यय में लगातार वृद्धि हो रही है और वित्तीय घाटा भी बेहतर वित्तीय प्रबंधन और अनुशासन से लगातार कम किया जा रहा है।
बघेल ने कहा कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ में राजस्व अधिकता की स्थिति है, हालांकि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण राज्य के राजस्व में कमी आई, लेकिन बेहतर वित्तीय प्रबंधन के चलते हम कम ऋण भी ले रहे हैं। राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2012-13 के बाद सबसे कम ऋण इस वर्ष लिया है। चालू वर्ष में केवल एक हजार करोड़ का शुद्ध ऋण लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय की भावना के साथ काम करते हुए राज्य के किसानों, आदिवासियों युवाओं, महिलाओं, मजदूरों के हित में प्रारंभ की गई योजनाओं को पूरा करेगी और मितव्ययता को अपनाते हुए अनुत्पादक व्ययों में कमी लाने का हर संभव प्रयास करेगी।
बघेल ने चर्चा के दौरान सदस्यों द्वारा नए तहसीलों के गठन की मांग पर सदन में कबीरधाम जिले में पिपरिया और कुंडा, कोरिया जिले में बचरापौड़ी, बलरामपुर में चलगली, जांजगीर-चांपा जिले में हसौद और मुंगेली जिले में सरगांव में तहसील के गठन की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 436 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। चिटफंड कंपनियों की 18 करोड़ से अधिक लागत की संपत्ति की नीलामी की गई और 17 हजार से अधिक निवेशकों को 11 करोड़ 32 लाख रूपए की राशि वापस दी गई है।
विधानसभा में राज्य सरकार का बजट पारित होने के साथ ही बजट सत्र समाप्त हो गया है। विधानसभा में आज विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने बजट सत्र समाप्त होने की घोषणा की।
महंत ने इस दौरान कहा कि बजट सत्र सात मार्च से 25 मार्च तक था। लेकिन आज ही सत्र का अवसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस सत्र की कुल 10 बैठकों में लगभग 72 घंटे 30 मिनट चर्चा हुई।
अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा का आगामी सत्र जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में संभावित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)