देश की खबरें | छत्तीसगढ़ : मोबाइल गेम खेलने में मशगूल दो लड़कों की ट्रेन से कटकर मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रेल की पटरियों पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे दो लड़कों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
दुर्ग, एक सितंबर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रेल की पटरियों पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे दो लड़कों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम करीब सात बजे उस दौरान हुई जब 14 साल के दोनों लड़के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसाली इलाके में रेलवे की पटरियों पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पूरन साहू और वीर सिंह के रूप में हुई है। वह भिलाई के रिसाली सेक्टर के निवासी थे।
अधिकारी ने बताया कि दोनों मोबाइल में गेम खेलने में इतने मशगूल थे कि उन्हें दल्ली राजहरा-दुर्ग लोकल ट्रेन का हॉर्न तक नहीं सुनाई दिया।
उन्होंने बताया कि वे दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)