देश की खबरें | छत्तीसगढ़: नारायणपुर में तीन नक्सली गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से सुरक्षाबलों ने बुधवार को तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ के आधार पर मिले एक बम को नष्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नारायणपुर, एक मार्च छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से सुरक्षाबलों ने बुधवार को तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ के आधार पर मिले एक बम को नष्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों शिवाजी उर्फ रूपचंद मंडावी (32), जयलू राम कश्यप (22) और सिलधर नेताम (21) को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दल को छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल ने गश्त के दौरान तीन नक्सलियों को उनकी संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पकड़ लिया और उन्होंने अपना नाम शिवाजी, जयलू और सिलधर बताया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तीनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने के लिए उन्होंने छोटेडोंगर-मढ़ोनार मार्ग में चिहरामोड़ के करीब एक प्रेशर बम छुपाकर रखा है।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस दल ने बम बरामद कर उसे नष्ट कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ हत्या, आगजनी और पुलिस दल पर हमला करने समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने नक्सलियों के पास से एक मोटर साइकिल, नक्सली बैनर, पर्चे और विस्फोटक बरामद किए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)