देश की खबरें | छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया

सुकमा, पांच जुलाई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुकरम गांव के करीब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बृहस्पतिवार को जिला बल, डीआरजी और बस्तर फाइटर के संयुक्त दल को गश्त में रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि दल जब मुकरम गांव के करीब था तब कुछ संदिग्ध नक्सली वहां से भागने लगे। बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सभी नक्सली, संगठन में मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य कर रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाबलों ने पकड़े गए नक्सलियों की तलाशी ली तब उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)