दुर्ग, 29 नवंबर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुई सड़क दुर्घटना में, लद्दाख में पदस्थ भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी पी.डी. नित्या के माता—पिता और नानी की मृत्यु हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेदामारा गांव के करीब कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में लेह जिले की पुलिस अधीक्षक पी.डी. नित्या की माता पी शांति (60), पिता पी वेंकटरत्नम (65) और उनकी 80 वर्षीय नानी की मृत्यु हो गई है।
उन्होंने बताया कि भिलाई शहर के स्मृति नगर के निवासी, पुलिस अधिकारी के माता—पिता और नानी किसी कार्य से मंगलवार को जिले के बेरला गांव गए थे। वापसी में जब वह रात लगभग नौ बजे खेदामारा गांव के करीब पहुंचे तभी उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका और ट्रक चालक करण सागर को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी नित्या को घटना की सूचना दे दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)