Chhattisgarh Gangrape: छत्तीसगढ़ में इंसानियत हुई शर्मसार, दो नाबालिग समेत नौ लोगों ने किशोर से किया दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दो नाबालिग समेत नौ लोगों ने एक किशोरी से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

Chhattisgarh Gangrape:  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक पीड़िता के साथ कथित तौर पर 9 लोगों ने बलात्कार (Rape) किया है. खबरों के मुताबिक, जशपुर जिले में दो नाबालिग समेत नौ लोगों ने एक किशोरी से कथित तौर पर दुष्कर्म (Gangrape) किया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.  एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी अभी फरार हैं. यह भी पढ़ें: UP Shocker! देवरिया में अवैध संबंधों के शक में भाइयों ने उठाया खौफनाक कदम, पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर बहन को उतारा मौत के घाट

अधिकारी ने बताया कि यह घटना पथालगांव पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम में हुई. लड़की उस समय अपने एक दोस्त के साथ स्कूल से घर लौट रही थी. पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार नौ लोगों ने छिंदबाहरी जंगल में इन्हें पकड़ लिया और मारपीट की. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: प्रॉपर्टी के लिए बेटे का खून हुआ सफेद, मां-बाप को दी ऐसी सज़ा

इसके बाद आरोपियों ने लड़की के दोस्त को वहां से जबरन भेज दिया और उसे एक सुनसान स्थान पर ले गए और कथित तौर पर दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि नौ आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share Now

\