देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से सगे भाइयों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से सगे भाइयों की मौत हो गई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जशपुर, 28 जुलाई छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से सगे भाइयों की मौत हो गई है।

जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के डूमरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत हो गई है, दोनों किसान थे।

यह भी पढ़े | राफेल की लैंडिंग से पहले अंबाला एयरफोर्स बेस के पास धारा 144 लागू, Rafale 29 जुलाई को पहुंचेगा भारत.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डूमरिया गांव निवासी चुलू साय का परिवार अपने खेत में रोपाई कर रहा था। सुबह करीब 11 बजे चुलू साय के दोनों पुत्र जनक साय (25) और जनकु साय (29) खेत में रोपाई कर रहे थे, उसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों भाई खेत से कुछ दूरी पर बरगद पेड़ के नीचे खड़े हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद अचानक तेज गरज के साथ बिजली पेड़ पर गिरी और हादसे में वहां खड़े दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश: सीएम जय राम ठाकुर और उनके परिवार के पांच सदस्यों का कोरोना टेस्ट दूसरी बार आया निगेटिव: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\