नारायणपुर, 30 अप्रैल : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. पुलिस ने इस घटना के कई नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई है.
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह से नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती इलाके के अबूझमाड़ क्षेत्र में ‘डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड’ (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ़) के संयुक्त दल के जवानों तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है. क्षेत्र में खोजी अभियान जारी है. यह भी पढ़ें :जदएस ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ के मामले में सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निलंबित किया
#WATCH जगदलपुर, छत्तीसगढ़: IG बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, "नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र में अबूझमाड़ के जंगलों में आज डीआरजी नारायणपुर और एसटीएफ टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ अभी भी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, 2 महिलाओं समेत 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए… pic.twitter.com/qSw09xPzQe— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि रुक रुक कर गोलीबारी हो रही है तथा विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में इस महीने की 16 तारीख को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था.