छत्तीसगढ़: शराब देने से इनकार करने पर दंपति की गोली मारकर हत्या

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जशपुर जिले में कथित तौर पर शराब देने से इनकार करने पर तीन अज्ञात लोगों ने एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

जशपुर, 10 जुलाई : छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जशपुर जिले में कथित तौर पर शराब देने से इनकार करने पर तीन अज्ञात लोगों ने एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

कांसाबेल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात गैमुंडा नवपाड़ा गांव में हुई. यह भी पढ़ें : दक्षिण गुजरात के सापुतारा घाटी में बस के गिरने से 2 की मौत, 48 घायल

उन्होंने कहा, ''तीन अज्ञात व्यक्ति देर रात दंपति के आवास पर पहुंचे और शराब (महुआ से बनी पारंपरिक शराब) की मांग की. जब संदीप पन्ना और द्रौपदी पन्ना ने इनकार किया तो आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी. तीनों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं.''

Share Now

\