रायपुर, 10 अप्रैल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुर्ग जिले में मंगलवार रात हुई एक सड़क दुर्घटना के पीड़ितों से मिलने के लिए बुधवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा किया।
इस दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु हुई है तथा 14 अन्य घायल हुए हैं।
यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे कुम्हारी थाना क्षेत्र में खपरी गांव के करीब उस समय हुई जब एक डिस्टलरी कंपनी के कर्मचारी काम के बाद बस से घर लौट रहे थे।
साय ने आज एम्स में घायलों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि कंपनी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, ''मैंने एम्स में भर्ती 10 घायलों से मुलाकात की। इस दुर्घटना में जिनकी मृत्यु हुई है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घायलों को यथासंभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।''
साय ने कहा, ''मेरी जानकारी के अनुसार, कंपनी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने का फैसला किया है। कंपनी के साथ-साथ सरकार भी घायलों के इलाज का ख्याल रख रही है।''
इसके बाद साय चुनाव प्रचार के लिए पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के मंडला के लिए रवाना हो गए।
इस बीच, राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज सुबह दुर्घटना स्थल का दौरा किया और दुर्घटना का जायजा लिया।
खपरी गांव के पास कल 30 से अधिक लोगों से भरी बस सड़क से फिसलकर 40 फीट गहरे मुरुम खदान के गड्ढे में गिर गई थी। क्षतिग्रस्त बस को आज दोपहर खदान के गड्ढे से निकाला गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)