खेल की खबरें | शतरंज: चौथे दौर में भारतीय टीमों को मिश्रित सफलता

हांगझोउ, दो अक्टूबर भारतीय पुरुष टीम ने एशियाई खेलों की शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दौर में सोमवार को यहां किर्गिस्तान को 3.5-0.5 से हराया लेकिन महिला टीम को अपनी पहली पराजय का सामना करना पड़ा।

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम की तरफ से डी गुकेश, विदित गुजराती और पी हरिकृष्णा ने अपनी बाजियां जीती जबकि अर्जुन एरिगैसी ने अपनी बाजी ड्रॉ कराई।

गुकेश ने एल्डियार ओरोज़बाएव को, गुजराती ने टोलोगोन टेगिन सेमेतेई को और अनुभवी हरिकृष्णा ने जरान ज़क्शाइलीकोव को हराया। एरिगैसी को रसलन सेजबेकोव ने बराबरी पर रोका।

चार दौर के बाद ईरान आठ अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि भारत के सात अंक है और वह दूसरे स्थान पर है।

महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त भारत को शीर्ष वरीय चीन से 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा।

रमेशबाबू वैशाली की झोंग्यी तान से हार ने मुकाबले का निर्णय किया, क्योंकि बाकी तीन बाजियां ड्रॉ रही।

कोनेरू हम्पी ने पूर्व विश्व चैंपियन यिफान होउ से, डी हरिका ने जिनर झोउ से और वंतिका अग्रवाल ने मो झाई से बाजी ड्रॉ खेली।

चीन सात अंक लेकर चोटी पर पहुंच गया है जबकि भारत और कजाखस्तान के समान छह छह अंक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)