खेल की खबरें | चौहान ने चार शाट के अंतर से ग्लेड वन मास्टर्स में बड़ी जीत दर्ज की

अहमदाबाद, 26 फरवरी मऊ के गोल्फर ओम प्रकाश चौहान ने शुक्रवार को यहां अंतिम दौर में दमदार प्रदर्शन करते हुए ग्लेड वन मास्टर्स 2021 में चार शाट के बड़े अंतर से जीत हासिल की।

चौहान ने अंतिम दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 17 अंडर 199 रहा।

गुरूग्राम के मनु गंडास ने 13 अंडर 203 के स्कोर से दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने अंतिम दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला।

यह टूर्नामेंट अलग प्रारूप में खेला गया जिसमें पहले दो दौर नौ नौ होल के रहे। कट 18 होल बाद मिला। तीसरे और चौथे दौर 18-18 होल के रहे जिससे यह कुल 54 होल में खेला गया।

चौहान के करियर की छठी खिताबी जीत से उन्हें 4,84,950 रूपये की पुरस्कार राशि मिली जिससे वह पीजीटीआई आर्डर ऑफ मेरिट में 23वें स्थान से 13वें स्थान पर पहुंच गये।

उन्हें तीन अधिकारिक विश्व गोल्फ रैंकिंग अंक मिलेंगे जिससे उनकी मौजूदा विश्व रैंकिंग 823 में लाभ मिलने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)