विदेश की खबरें | एशियाई मूल के अमेरिकियों को निशाना बनाकर हुई घटनाओं में दो लोगों के खिलाफ आरोप तय

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. कोविड-19 महामारी के बीच एशियाई-अमेरिकी लोगों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं।

कोविड-19 महामारी के बीच एशियाई-अमेरिकी लोगों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं।

लॉस एंजिलिस और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में सैकड़ों लोग एशियाई-अमेरिकी लोगों के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं के खिलाफ सड़कों पर उतर आए।

लॉस एंजिलिस के कोरियाटाउन में एक रैली में वक्ता टैमी किम ने कहा, ‘‘ हम इस देश में लगातार बाहरी जैसा व्यवहार किया जाना स्वीकार नहीं कर सकते।’’

‘सिएटल टाइम्स’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शुक्रवार को वाशिंगटन के किंग काउंटी के अभियोजकों ने 51 वर्षीय क्रिस्टोफर हैमर को एशियाई मूल की महिला और बच्चों को निशाना बनाने की दो घटनाओं में आरोपी बनाया है।

वहीं, सैन फ्रांसिस्को का विक्टर हैम्बर्टो ब्राउन पहली बार अदालत में पेश हुआ। अधिकारियों ने बताया कि उस पर आरोप है कि उसने एशियाई-अमेरिकी एक व्यक्ति को बस अड्डे पर मुक्के मारे और अपशब्द कहे।

एपी स्नेहा सिम्मी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\