नयी दिल्ली/ चंडीगढ़, एक दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने बुधवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की।
ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें पार्टी से संबंधित मुद्दे और अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए उसकी रणनीति से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक गांधी ने राज्य के नेताओं के साथ पंजाब के लिए चुनाव संबंधी समितियों के गठन पर भी चर्चा की।
सूत्रों ने बताया कि सिद्धू से पहले कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष रहे जाखड़ को भी पार्टी की चुनाव संबंधी एक समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
जाखड़ पहले गांधी से मिले और बाद में चन्नी और सिद्धू उनसे मिलने गए।
सिद्धू पंजाब में कांग्रेस सरकार से 2015 में फरीदकोट में बेअदबी और बेअदबी के बाद पुलिस गोलीबारी की घटनाओं में न्याय सुनिश्चित करने के मुद्दों पर सवाल उठाते रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)