चंद्रयान-3: इसरो के वैज्ञानिकों में कोई नहीं है लखपति - माधवन नायर
भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता से प्रसन्न भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर ने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिकों की पगार विकासित देशों के वैज्ञानिकों के वेतन का पांचवां हिस्सा है और शायद यही कारण है कि वे अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए किफायती तरीके तलाश सके.
तिरुवनंतपुरम, 24 अगस्त: भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता से प्रसन्न भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर ने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिकों की पगार विकासित देशों के वैज्ञानिकों के वेतन का पांचवां हिस्सा है और शायद यही कारण है कि वे अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए किफायती तरीके तलाश सके.
नायर ने अन्य देशों की तुलना में बेहद कम कीमत वाले साधनों के जरिए अंतरिक्ष में खोज के भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के इतिहास के बारे में ‘पीटीआई-’’ से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘ इसरो में वैज्ञानिकों, तकनीशियनों और अन्य कर्मियों को जो वेतन भत्ते मिलते हैं वे दुनिया भर में इस वर्ग के लोगों को मिलने वाले वेतन भत्तों का पांचवा हिस्सा है। इसका एक लाभ भी है.’’
संबंधित खबरें
ISRO ने एक्सपोसैट के साथ की थी साल की शुरुआत, प्रोबा-3 तक जारी रही सफलता की दास्तां
ISRO का SPADEX मिशन 30 दिसंबर को होगा लॉन्च, यही तय करेगा स्पेस स्टेशन और चंद्रयान-4 का भविष्य
VIDEO: ISRO ने रचा इतिहास! PSLV-XL रॉकेट से लॉन्च हुआ प्रोबा-3 मिशन, सूरज के रहस्यों को उजागर करेंगे सैटेलाइट्स
LIVE: आज ISRO रचेगा इतिहास! PSLV-C59 रॉकेट से लॉन्च होंगे 3 सैटेलाइट, यहां देखें ESA के PROBA-3 मिशन की लाइव स्ट्रीमिंग
\