ताजा खबरें | लोकसभा चुनाव के लिए 17 दिन तक रोड शो करेंगे चंद्रशेखर राव
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष एवं तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के तहत 24 अप्रैल से 17 दिन तक रोड शो करेंगे।
हैदराबाद, 21 अप्रैल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष एवं तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के तहत 24 अप्रैल से 17 दिन तक रोड शो करेंगे।
रोड शो कार्यक्रम 24 अप्रैल को हैदराबाद से लगभग 140 किलोमीटर दूर मिर्यालगुडा में शुरू होगा और 10 मई को सिद्दिपेट के जिला मुख्यालय शहर में समाप्त होगा।
तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा।
बीआरएस द्वारा रविवार को जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार रोड शो भुवनगिरी, महबूबनगर, नगरकुर्नूल, वारंगल, खम्मम, महबूबाबाद, निजामाबाद, मेडक और करीमनगर सहित विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे।
केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव पहले ही यहां के निकट चेवेल्ला और अंदोल विधानसभा क्षेत्र में रैलियों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर चुके हैं।
बीआरएस ने 2019 में राज्य में लोकसभा की 17 सीट में से नौ पर जीत हासिल की थी।
पिछले साल नवंबर में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनावों में अपनी करारी हार के बाद, बीआरएस लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के साथ वापसी करने की कोशिश में लगी है।
बीआरएस के कई नेता हाल ही में सत्तारूढ़ कांग्रेस या भाजपा में शामिल हो गए थे।
बीआरएस विधायक दानम नागेंद्र और कादियाम श्रीहरि, हैदराबाद की महापौर विजय लक्ष्मी, उनके पिता एवं राज्यसभा सदस्य के. केशव राव कांग्रेस में शामिल हो गए, जबकि बीआरएस सांसद बीबी पाटिल और पी रामुलु ने भाजपा का दामन थाम लिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)