खेल की खबरें | चंदेला का शतक, बंगाल ने उत्तराखंड पर बढ़त बनाई

देहरादून, पांच जनवरी दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी कुणाल चंदेला के 136 रन से रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन उत्तराखंड ने पहली पारी में 272 रन बनाकर मेजबान बंगाल को बड़ी बढ़त हासिल करने से रोका।

बंगाल ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 48 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 163 रन तक पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने पर अभिमन्यु ईश्वरन और सुदीप घरामी दोनों 24-24 रन बनाकर खेल रहे थे।

बंगाल के गेंदबाजों ने हालांकि उत्तराखंड को वापसी का मौका दिया जो एक समय 48 रन पर छह विकेट गंवाकर संकट में था।

चंदेला ने पहले अखिल रावत (40) के साथ सातवें विकेट के लिए 70 और फिर अभय नेगी (50) के साथ आठवें विकेट के लिए 128 रन जोड़कर उत्तराखंड की स्थिति बेहतर की।

चंदेला ने 304 गेंदे खेलीं और अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए।

बंगाल के लिए बाएं हाथ के स्पिनर प्रदीप्त प्रमाणिक ने 58 रन पर चार विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज आकाश दीप और बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को भी तीन-तीन विकेट मिले।

लखनऊ में हरियाणा के पहली पारी में 365 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 35 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में थी।

वडोदरा में हिमाचल प्रदेश ने बड़ौदा के 355 रन के जवाब में प्रशांत चोपड़ा (159) और अंकित कलसी (145) के शतक से आठ विकेट पर 556 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करके तीन अंक सुनिश्चित किए।

कटक में नगालैंड के पहले पारी के 433 रन के जवाब में ओडिशा छह विकेट पर 392 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल करने के करीब है। ओडिशा के लिए शांतनु मिश्रा ने 134 जबकि अनुराग सारंगी ने 84 रन बनाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)