Ashok Gehlot on BJP: केंद्र राजनीतिक फायदे के लिए कर रहा एजेंसियों का दुरूपयोग, चुनाव में यह दांव उल्टा पड़ेगा
Photo Credits ANI

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर राजनीतिक लाभ के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा का यह दांव चुनाव में उसके लिए उल्टा साबित होगा क्योंकि लोग अब चीजें समझ गये हैं.

यहां कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता गहलोत ने पत्रकारों के साथ बातचीत में यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब आज ही उनके बेटे वैभव गहलोत विदेशी मुद्रा उल्लंघन कानून के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृह मंत्री ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी

संघीय एजेंसी ने पिछले सप्ताह वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत यहां ए पी जे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित उसके मुख्यालय में इस मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया था. अशोक गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में कुछ है नहीं, यह 10-12 साल पुराना मामला है.