केंद्र ने पिछले एक साल के दौरान हिमाचल प्रदेश को 3,378 करोड़ रुपये आवंटित किये : भाजपा
केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश को कोई आर्थिक सहायता नहीं देने संबंधी कांग्रेस सरकार के दावे को खारिज करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य को 11 दिसंबर, 2022 से अब तक 3,378 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
शिमला, 15 दिसंबर: केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश को कोई आर्थिक सहायता नहीं देने संबंधी कांग्रेस सरकार के दावे को खारिज करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य को 11 दिसंबर, 2022 से अब तक 3,378 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. बिंदल ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान राज्य को केंद्र सरकार से कुल 1603.8 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 11 दिसंबर, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक राज्य को 1,140 करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं. उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘इस आर्थिक सहायता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन और शिक्षा अभियान जैसी कोई भी सामाजिक विकास और जन कल्याण योजना से जुड़ी राशि शामिल नहीं हैं.’’
बिंदल ने कहा कि यह धनराशि राज्य आपदा कोष, राजस्व हानि के मुआवजे, राज्य को विशेष सहायता, चुनाव, ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकाय अनुदान, राष्ट्रीय आपदा राहत कोष और ऋण के रूप में सहायता के अंतर्गत आवंटित की गयी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 12 दिसंबर को ‘‘हिमाचल प्रदेश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से 633.73 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता को मंजूरी दी थी.’’
प्रदेश भाजपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार को झूठ बोलने की आदत है और वे केंद्र द्वारा राज्य को आवंटित किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता से इनकार करते हैं. बिंदल ने कहा कि जनता को गुमराह करके कांग्रेस पार्टी को कुछ नहीं मिलेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)