नयी दिल्ली, 11 सितंबर: दिल्ली में राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ किए जाने के बाद इंडिया गेट के आसपास लगे संकेतक बोर्ड से राजपथ नाम हटा दिया गया है. नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा सात सितंबर की विशेष बैठक में ऐतिहासिक सड़क का नाम बदलने को मंजूरी देने का नोटिस जारी करने के बाद यह कदम उठाया गया है.
इंडिया गेट के चारों ओर हरे रंग के बैकग्राउंड और सफेद अक्षरों वाले संकेतक बोर्ड स्टील के खंभे पर लगाए गए हैं. शुक्रवार देर रात एक खंभे पर दो मार्ग-शेर शाह सुरी मार्ग और डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग के नाम अंकित थे, जबकि राजपथ नाम हटा दिया गया था. साथ ही अन्य बोर्ड से भी राजपथ नाम हटा दिया गया था.
रविवार को एक अन्य संकेतक बोर्ड के बीच की प्लेट से 'राजपथ' नाम हटा हुआ देखा गया, जबकि दो अन्य प्लेट पर ‘अकबर रोड’ और ‘अशोक रोड' लिखा हुआ था. एनडीएमसी के सूत्रों ने कहा कि संकेतक बोर्ड से 'राजपथ' नाम हटाने का काम पुनर्विकास परियोजना पर काम कर रहे प्राधिकारियों द्वारा आधिकारिक मंजूरी दिए जाने के बाद किया जा रहा है. इसे नाम को बदलकर 'कर्तव्य पथ' किया जाएगा.
नए नाम ‘कर्तव्य पथ’ वाले बड़े संकेतक बोर्ड सड़कों पर लगाए गए हैं. कई युवा 'कर्तव्य पथ' वाले नए संकेतक बोर्ड के साथ सेल्फी लेते देखे गए. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राजपथ की जगह 'कर्तव्य पथ' (चार ओं में) वाले ये नए हरे बोर्ड सेंट्रल विस्टा परियोजना के अधिकारियों द्वारा एक ‘थीम’ के अनुरूप लगाए गए हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)