Centre Govt: केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर भेजे गए 10,000 सैनिकों की तत्काल वापसी का दिया आदेश

केंद्र सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से अर्द्धसैनिक बलों के करीब 10,000 जवानों की तत्काल वापसी का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली:  केंद्र सरकार (Centre Govt) ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir)  से अर्द्धसैनिक बलों के करीब 10,000 जवानों की तत्काल वापसी का आदेश दिया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की तैनाती की समीक्षा की, जिसके बाद फैसला लिया गया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि सीएपीएफ की कुल 100 कंपनियों की तत्काल वापसी का और उन्हें देश में उस स्थान पर लौटने का आदेश दिया गया है जहां से उन्हें पिछले साल अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में भेजा गया था.

Share Now

\