चंडीगढ़, आठ मार्च पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने फसल खरीद के लिए किसानों को सीधे भुगतान के केंद्र के कदम को सोमवार को ‘एक और उकसावे वाला’ कदम करार देते हुए कहा कि यह कृषि कानूनों पर मौजूदा संकट को और बढ़ा देगा।
सिंह ने कहा कि भारत सरकार का ‘उदासीन’ रवैया स्थिति के समाधान में मदद नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के जरिए किसानों को ई-भुगतान के लिए भूमि का रिकॉर्ड मांगने से हालात और खराब होंगे।
गौरतलब है कि एफसीआई ने राज्य सरकारों को पत्र लिखकर फसल खरीद के लिए किसानों को सीधे भुगतान करने के वास्ते भूमि का रिकॉर्ड मांगा है।
सिंह ने यहां एक बयान में आरोप लगाया कि किसानों के मुद्दे को सौहार्दपूर्ण तरीके से हल करने के बजाय केंद्र सरकार उनकी चिंता को और बढ़ा रही है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में 1967 से परखी हुई एक प्रणाली है, जिसके तहत किसानों को आढ़तियों के जरिए भुगतान किया जाता है। उनके साथ किसानों के अच्छे संबंध होते हैं और मुश्किल समय में किसान उनपर आर्थिक सहायता के लिए भी निर्भर करते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)