केंद्र ने पर्यावरण प्रभाव आकलन मसौदा अधिसूचना की नोटिस अवधि को विस्तार दिया
जमात

नयी दिल्ली, सात मई केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को 'पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) मसौदा अधिसूचना 2020' को लेकर जन सुझाव प्राप्त करने की अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया है।

कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान दस्तावेज का प्रकाशन किए जाने को लेकर विभिन्न प्रतिनिधियों की चिंताओं के बाद नोटिस अवधि को विस्तार देने का फैसला किया गया।

देश में सभी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए पर्यावरण मंजूरी प्रक्रिया में अहम बदलाव लाने के उद्देश्य से ईआईए मसौदा अधिसूचना का प्रकाशन 23 मार्च, 2020 को किया गया था।

मंत्रालय ने मसौदा अधिसूचना की प्रतियां सार्वजनिक किए जाने की तारीख से 60 दिन के भीतर जनता से सुझाव आमंत्रित किए थे।

मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि जनता के विचार और सुझाव अब 30 जून तक आमंत्रित किए जाएंगे। पहले इसकी समयसीमा 22 मई थी।

इसमें कहा गया कि मसौदा अधिसूचना में मौजूद प्रस्तावों के संबंध में अगर किसी व्यक्ति का कोई सुझाव अथवा आपत्ति है तो वह इसे लिखित रूप में 30 जून, 2020 तक पर्यावरण मंत्रालय के सचिव को भेज सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)