नयी दिल्ली, 19 जून केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2013-16 के दौरान पंजाब नेशनल बैंक में 30 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के लिए पुणे बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद रविवार को मुंबई में तीन स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुंबई में प्रवर्तकों इशाक युसूफ बलवा और जवर्धन विनोद गोयनका और पुणे बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के परिसरों पर छापेमारी की गई।
डायनामिक्स बलवास समूह को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सीबीआई जांच का सामना करना पड़ा था, लेकिन सभी आरोपियों को एक विशेष अदालत ने बरी कर दिया था।
पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी शिकायत में कहा था कि नया मामला पुणे बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित है, जिसे 1997 में पांच सितारा होटल और रिसॉर्ट बनाने के लिए स्थापित किया गया था। कंपनी डीबी हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसे बलवास समूह और डायनामिक्स समूह द्वारा प्रवर्तित किया जाता है।
पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत अब प्राथमिकी का हिस्सा है।
इसने यरवदा, पुणे में एक पांच सितारा होटल की योजना बनाई थी जिसे पीएनबी (102 करोड़ रुपये) और इलाहाबाद बैंक (अब इंडियन बैंक) (102 करोड़ रुपये) द्वारा वित्तपोषित किया गया था।
पीएनबी ने 2011 तक 30.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया था जिसके बाद आगे के भुगतान को रोक दिया गया था।
इसके बाद परियोजना को रद्द कर दिया गया और बाद में इसे एक आवासीय टावर परियोजना में परिवर्तित कर दिया गया जिसके लिए कंपनी ने 2013 में बैंक ऑफ इंडिया से संपर्क किया और ऋण जारी किए गए।
पीएनबी ने कोई अतिरिक्त जोखिम नहीं लिया लेकिन आवासीय भवन के लिए पुराने खाते को समायोजित किया।
वर्ष 2016 में खाता फिर से गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में बदल गया क्योंकि यह परियोजना को लागू करने में विफल रहा।
बैंक ने तब खाते को कपटपूर्ण घोषित कर दिया और सीबीआई को शिकायत की, जिसने प्राथमिकी दर्ज की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)