कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में सीबीआई ने की तृणमूल विधायक से पूछताछ

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या के मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक परेश पाल मंगलवार को सीबीआई के सामने पेश हुए. पाल बेलीघाटा से विधायक हैं.

Trinamool Congress (Photo Credit : Twitter)

कोलकाता, 6 सितंबर : पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या के मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक परेश पाल मंगलवार को सीबीआई के सामने पेश हुए. पाल बेलीघाटा से विधायक हैं.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में उनसे मई में भी पूछताछ की थी. एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, “सरकार की हत्या के सिलसिले में पाल के लिए हमारे पास कुछ सवाल हैं. इस हत्याकांड के संबंध में कुछ और लोगों से पूछताछ के बाद यह सवाल बनाए गए हैं.” यह भी पढ़ें : भाजपा नेताओं ने सिसोदिया को ‘आप’ सरकार से हटाने की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

कोलकाता के पास साल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित एजेंसी के कार्यालय पर पाल से पूछताछ की जा रही है. पिछले साल दो मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के कुछ घंटों बाद सरकार को नारकेलडांगा स्थित उनके घर से बाहर घसीटकर उनकी हत्या कर दी गई थी. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर इस हत्या का आरोप लगाया गया है.

Share Now

\