देश की खबरें | सीबीआई ने डीयूएसआईबी के अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली, आठ जनवरी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के एक विधि अधिकारी के खिलाफ आय से 5.21 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई ने विजय मग्गो की आय के वैध स्रोतों से अधिक निवेश और संपत्ति दिखाने वाले दस्तावेज बरामद किए, जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया।

मग्गो को पिछले साल डीयूएसआईबी के प्रधान निदेशक पी.के. झा के नाम पर दो दुकानों की सीलिंग हटाने और खोलने के लिए कर्ण गुप्ता नामक एक व्यक्ति से 40 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि मग्गो को रिश्वत के रूप में पांच लाख रुपये की आंशिक रकम लेते समय गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आठ नवंबर को छापेमारी की गई।

सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, ‘‘जांच के दौरान, आरोपी व्यक्ति विजय कुमार मग्गो के आवास पर तलाशी ली गई और 3.79 करोड़ रुपये की नकदी और आरोपी विजय कुमार मग्गो और उसके परिवार के सदस्यों की संपत्ति और निवेश से संबंधित अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। इसके लिए आरोपी विजय कुमार मग्गो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।’’

उन्होंने बताया कि दस्तावेजों के विश्लेषण से पता चला कि मग्गो और उनकी पत्नी के पास 5.21 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जिसका हिसाब उनकी आय के वैध स्रोतों से नहीं लगाया जा सकता।

पिछले साल नवंबर में मग्गो की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी और वह अभी जेल में है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)