देश की खबरें | सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में दो आईआरएस अधिकारियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के दो अधिकारियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के दो अधिकारियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ये अधिकारी मुंबई के सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन (एसईईपीजेड) में तैनात थे।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पैसों के बदले कुछ बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के आरोप में दो आईआरएस अधिकारी- संयुक्त विकास आयुक्त सीपीएस चौहान और उप विकास आयुक्त प्रसाद वरवंतकर के अलावा दो सहायक विकास आयुक्तों के साथ पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के परिसरों की तलाशी और संयुक्त औचक निरीक्षण के दौरान सीबीआई ने करीब 1.20 करोड़ रुपये नकद के अलावा करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए।

गिरफ्तार लोगों के परिवारों या वकीलों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

एजेंसी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में मुंबई के एसईईपीजेड कार्यालय में तैनात एक सहायक, एक अधिकृत अधिकारी और एक उच्च श्रेणी लिपिक को भी हिरासत में लिया है, जिसमें "सांठगांठ वाले भ्रष्टाचार" के आरोप शामिल हैं।

सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "यह आरोप लगाया गया था कि एसईईपीजेड-एसईजेड मुंबई में तैनात अधिकारी, आर्थिक लाभ के बदले में, स्थान के आवंटन, आयातित माल के निपटान, शुल्क का भुगतान किए बिना बाजार में शुल्क मुक्त आयातित माल की बिक्री, सिविल ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के मामलों में एसईईपीजेड से कार्य करने वाली पार्टियों से बिचौलियों के माध्यम से अनुचित लाभ प्राप्त कर रहे थे।"

उन्होंने बताया कि मुंबई में विभिन्न स्थानों पर आरोपियों के आधिकारिक और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें 27 अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए, जबकि आरोपी चौहान के आवास से तीन लग्जरी वाहन मिले।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\