जाति जनगणना ही कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिग्गज समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि जाति आधारित जनगणना कराना ही कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

जाति जनगणना ही कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी: राहुल गांधी
(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 24 जनवरी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिग्गज समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि जाति आधारित जनगणना कराना ही कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने यह भी कहा कि देश को अब ‘सांकेतिक राजनीति’ नहीं बल्कि ‘वास्तविक न्याय’ चाहिए.

उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''सामाजिक न्याय के अप्रतिम योद्धा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जन्म शताब्दी पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. वह निश्चित ही भारत के अनमोल रत्न हैं और उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत है." राहुल गांधी ने कहा कि 2011 में हुई सामाजिक और आर्थिक जातीय जनगणना के नतीजों को भाजपा सरकार द्वारा छिपाना और राष्ट्रव्यापी जनगणना के प्रति उनकी उदासीनता सामाजिक न्याय के आंदोलन को कमज़ोर करने का प्रयास है. यह भी पढ़ें : दिल्ली में फिर चाकूबाजी, आनंद पर्वत क्षेत्र में 22 वर्षीय शख्स की चाकू मारकर हत्या

उन्होंने कहा कि भागीदारी न्याय ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के पांच न्यायों में से एक प्रमुख न्याय और सामाजिक समानता का केंद्र बिंदु है, जिसकी शुरुआत सिर्फ जातिगत जनगणना के बाद ही हो सकती है. राहुल गांधी ने कहा, "सही मायने में यही कदम जननायक कर्पूरी ठाकुर जी और पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए उनके संघर्षों को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगा. देश को अब ‘सांकेतिक राजनीति’ नहीं बल्कि ‘वास्तविक न्याय’ चाहिए."


संबंधित खबरें

Bihar Bandh 9 july 2025: 9 जुलाई को बिहार बंद का ऐलान, पूरे राज्य में चक्का जाम करेगा 'गठबंधन'; वोटर लिस्ट संशोधन पर EC के खिलाफ विरोध तेज

Bharat Ratna for Dalai Lama: दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग, 80 सांसदों ने किया हस्ताक्षर; चीन को लग सकती है 'मिर्ची'

Fact Check: क्या सच में कांग्रेस ने सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर छापी है? जानिए वायरल वीडियो का असली सच

FACT CHECK: अडानी की बर्थडे पार्टी में नजर आए राहुल गांधी? जानें वायरल वीडियो का असली सच

\