देश की खबरें | नवी मुंबई में 82.28 लाख रुपये की ठगी के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे, 28 सितंबर नवी मुंबई में विभिन्न योजनाओं में निवेश करने का लालच देकर 82.28 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सीबीडी पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक महेंद्र अहेर ने बताया कि एक निवेशक की शिकायत के आधार पर 40 वर्षीय महिला के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी महिला हवलदार की पत्नी है। वह छोटी-छोटी योजनाओं में निवेश के बदले अच्छा मुनाफा मिलने का वादा कर लोगों से पैसे लेती थी।

अधिकारी ने बताया कि महिला ने साल 2019 से लेकर अब तक कम से कम 22 लोगों से कथित तौर पर 82.28 लाख रुपये लिए, लेकिन बाद में उनके पैसे वापस नहीं किए।

उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि महिला ने अपना पैसा वापस मांग रहे निवेशकों को धमकाया तथा उनके साथ गाली-गलौज भी की।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच करने पर धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों की संख्या और राशि भी बढ़ सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)