देश की खबरें | घरेलू सहायिका का शव मिलने के बाद सपा विधायक, उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई(एएचटीयू) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के एक विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया। कुछ दिन पहले ही भदोही जिले में उनके घर से एक नाबालिग घरेलू सहायिका का शव बरामद हुआ था।
भदोही (उप्र), 14 सितंबर उत्तर प्रदेश पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई(एएचटीयू) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के एक विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया। कुछ दिन पहले ही भदोही जिले में उनके घर से एक नाबालिग घरेलू सहायिका का शव बरामद हुआ था।
नाबालिग लड़की सोमवार को भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर फंदे से लटकी मिली थी।
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि लड़की की मौत और उसके बाद विधायक के आवास पर काम करने वाली 17 वर्षीय एक अन्य लड़की को बचाए जाने के बाद मानव तस्करी विरोधी इकाई ने जांच शुरू की।
उन्होंने बताया, " अबतक जांच में सामने आयी बातों के आधार पर जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ बंधुआ मजदूरी प्रणाली (निषेध) अधिनियम की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है।"
श्रम विभाग ने शुक्रवार को विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही भी शुरू कर दी।
कात्यायन ने बताया कि दोनों मामलों की जांच अपराध निरीक्षक शतांशु शेखर पंकज को सौंपी गई है।
सं. जफर आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)