देश की खबरें | अमरीन भट की हत्या को सही ठहराते हुए वीडियो डालने के आरोप में व्यक्ति पर मामला दर्ज

श्रीनगर, चार जून कश्मीरी टेलीविजन कलाकार अमरीन भट की आतंकवादियों द्वारा हत्या को सही ठहराने वाले एक व्यक्ति पर जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था और उसमें भट की हत्या को उचित करार दिया था।

पुलिस ने कहा, “असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़गाम में पुलिस ने नफरत फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति पर जन सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी ने एक महिला की हत्या को सही ठहराते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था।”

आरोपी की पहचान बारामुला के तकिया वागूरा के निवासी इरफान भट के रूप में की गई है। अमरीन भट को 25 मई को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के हशरू चदूरा में गोली मार दी थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “यूट्यूब चैनल पर इस प्रकार का नफरत फैलाने वाला वीडियो डालने और कलाकार अमरीन भट की हत्या को उचित ठहराने से न केवल कला जगत के लोगों के मन में बल्कि उनके परिजनों के दिलों में भी डर बैठ गया है।”

पुलिस ने कहा कि मोहम्मद इरफान भट को हिरासत में ले लिया गया है और जम्मू की कोट भलवाल जेल में रखा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)