देश की खबरें | व्यवसायी आत्महत्या मामले में कर्नाटक के भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में एक व्यवसायी की मौत के मामले में राज्य के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अरविंद लिंबावली सहित छह लोगों के नाम प्राथमिकी में दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बेंगलुरु, दो जनवरी कर्नाटक में एक व्यवसायी की मौत के मामले में राज्य के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अरविंद लिंबावली सहित छह लोगों के नाम प्राथमिकी में दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार प्रदीप (47) रविवार शाम को यहां नेतिगेरे में अपनी कार में मृत मिले थे और उन्होंने कथित तौर पर स्वयं अपने सिर में गोली मार ली थी। इसके साथ ही आठ पृष्ठों का एक पत्र (सुसाइड नोट) भी मिला है जिसमें महादेवपुरा के विधायक अरविंद लिंबावली और पांच अन्य लोगों के नाम लिए गए हैं।

प्राथमिकी में लिंबावली आरोपी नंबर तीन हैं। कागलीपुरा थाने में प्रदीप की पत्नी की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया है।

लिंबावली के खिलाफ दर्ज मामले के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, "कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है... भविष्य में भी कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"

पुलिस ने कहा कि प्रदीप ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक रिसॉर्ट परियोजना में लगभग 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया था लेकिन बाद में उनके साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी की गई।

कहा जाता है कि लिंबावली ने उनके बीच समझौता कराने की कोशिश की थी और प्रदीप को उनका बकाया लौटाया जाना था लेकिन प्रदीप को पूरा पैसा नहीं मिला।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\