बिजली को लेकर अधिकारी, झुग्गीवासियों को परेशान करने के आरोप में भाजपा नेता पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र में एमएसईडीसीएल के एक अधिकारी को कथित तौर पर धमकाने और झुग्गीवासियों के बिजली चोरी करने का दावा करने को लेकर भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री बबनराव लोनिकर पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बीजेपी (Photo Credits PTI

जालना(महाराष्ट्र), 2 अप्रैल : महाराष्ट्र में एमएसईडीसीएल के एक अधिकारी को कथित तौर पर धमकाने और झुग्गीवासियों के बिजली चोरी करने का दावा करने को लेकर भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री बबनराव लोनिकर पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप में भारतीय जनता पार्टी के नेता लोनिकर को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड(एमएसईडीसीएल)के एक अधिकारी को अपने औरंगाबाद स्थित आवास में बिजली आपूर्ति बाधित करने को लेकर कथित तौर पर चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है. ऑडियो क्लिप में लोनिकर को कथित तौर पर अधिकारी को यह कहते सुना जा सकता है कि वह उन झुग्गियों की बिजली क्यों नहीं काट रहे हैं, जहां लोग बिजली चोरी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : Cruise Drugs Case: आर्यन खान केस से जुड़े प्रमुख गवाह प्रभाकर सैल का निधन, समीर वानखेड़े पर लगाए थे रिश्वतखोरी के आरोप

जालना की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष दिनकर घेवंडे की शिकायत पर यहां तहसील थाने ने लोनिकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घेवंडे का आरोप है कि लोनिकर ने अपने बयान से दलित समुदाय के लोगों का अपमान किया है.

हालांकि, लोनिकर ने ऑडियो क्लिप को फर्जी करार दिया है.

Share Now

\