नोएडा में किशोर को बंधक बना कर कुकर्म करने का मामला
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में रहने वाले एक किशोर को पांच लोगों ने कथित रूप से अगवा कर उसे 14 दिन तक उसे बंधक बनाया तथा उसके साथ कुकर्म किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा, 30 अगस्त: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautambudh Nagar) जिले के जेवर क्षेत्र में रहने वाले एक किशोर (Kishore) को पांच लोगों ने कथित रूप से अगवा कर उसे 14 दिन तक उसे बंधक बनाया तथा उसके साथ कुकर्म किया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.जेवर के थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह (Umesh Bahadur Singh) ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले 16 वर्षीय किशोर को 5 लोगों ने 14 अगस्त को कथित रूप से अगवा कर लिया था.यह भी पढे: सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर पर, निफ्टी 16,800 के पार
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ कई दिनों तक कथित रूप से कुकर्म किया. उन्होंने बताया कि इस मामले में जेवर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज है.थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने विकास, रिजवान, प्रेमपाल, राहुल, व सुदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है.
उन्होंने बताया कि किशोर का डॉक्टरी परीक्षण करवाया गया है और उसमें यह बात सामने आई है, कि उसके साथ आरोपियों ने लगातार कुकर्म किया है.
उन्होंने कहा कि पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने उसे बेहोश कर दिया, और जब होश आया तो वह आगरा में था. उन्होंने पीड़ित के हवाले से बताया कि उसे बंधक बनाया हुआ था. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसे 14 दिन तक खाने के लिए कुछ नहीं दिया, और कुकर्म करते रहे.
अधिकारी ने बताया कि आरोपी केवल बेहोश करने के लिए उसे दूध पिलाते थे और जब उसे होश आता वह बिना कपड़ों के होता था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)