बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), चार सितंबर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में चलती गाड़ी में चार युवकों द्वारा स्नातक द्वितीय वर्ष की एक छात्रा से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को सामूहिक बलात्कार के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि घटना में सिर्फ एक युवक शामिल था।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंग बली चौरसिया ने कहा, पूछताछ में सामने आया है कि घटना में सिर्फ एक युवक शामिल था।
पुलिस के अनुसार, स्नातक द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली 20 वर्षीय छात्रा की मां ने जहांगीराबाद थाने में रविवार को अपनी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस को दी गयी तहरीर में पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी एक सितंबर को दिन में ग्यारह बजे के करीब अपने कॉलेज के गेट पर पहुंची तो उसका पूर्व परिचित युवक उसे अपने साथ नीले रंग की बाइक पर बैठाकर बुलंदशहर की तरफ ले गया। तहरीर के अनुसार, वहां पर युवक ने युवती को एक सफेद रंग की गाड़ी में बैठा लिया, जिसमें तीन अज्ञात लड़के पहले से ही बैठे हुए थे। वहां से वह सब उसकी बेटी को सारे दिन अनजान सड़कों पर घुमाते रहे और इस दौरान सबने बारी-बारी से उसकी बेटी से बलात्कार किया और अपने मोबाइल से घटना की वीडियो भी बनाई।
तहरीर के मुताबिक पीड़िता के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और नशीला पेय पिलाकर बेहोश करने के बाद उसे औरंगाबाद-स्याना रोड पर फेंक दिया। तहरीर के अनुसार, युवती को औरंगाबाद के एक निजी क्लीनिक पर होश आया जहां से वह अपने परिवार से संपर्क कर सकी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंग बली चौरसिया ने सोमवार को बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी और पीड़िता से पूछ्ताछ में यह तथ्य सामने आया कि घटना में सिर्फ एक युवक शामिल था और दोनों पुराने परिचित हैं।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने कहा कि अब पूरी तरह से स्थिति साफ हो चुकी है कि दुष्कर्म सिर्फ एक युवक ने किया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। चौरसिया ने जोर देकर कहा कि यह मामला सामूहिक बलात्कार का बिल्कुल नहीं है, सिर्फ एक आरोपी है।
उन्होंने कहा कि अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में है और उससे तथा पीड़िता व उसकी मां से पूछ्ताछ हो चुकी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल डिटेल्स, लोकेशन वगैरह पुलिस के पास उपलब्ध हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)