देश की खबरें | भिवंडी में पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार को लेकर दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक यातायात कांस्टेबल के साथ कथित रूप से गाली-गलौज करने एवं उनके साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
ठाणे, 29 जनवरी महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक यातायात कांस्टेबल के साथ कथित रूप से गाली-गलौज करने एवं उनके साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) बालासाहब पाटिल ने बताया कि कोंगांव थाने में सुनील उर्फ मोहम्मद (35) और सोफिया अशरफ शेख (42) के विरूद्ध भादसं की धारा 353 (जनसेवक पर हमला) एवं संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार यातायात कांस्टेबल कल्याण-भिवंडी सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। उसी बीच आरोपी की कार सामने से तेज रफ्तार से आयी।
अधिकारी के मुताबिक कांस्टेबल का हाथ कार के शीशे से लग गया एवं शीशा टूटकर गिर गया। इस पर कांस्टेबल लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर कार में सवार लोगों के पास गये।
पाटिल ने बताया कि जब कांस्टेबल ने कार का फोटो खींचा एवं आरोपियों से कार सड़क के एक तरफ ले जाने को कहा, तब महिला ने उन्हें गालियां दीं एवं उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को चोट लगी है लेकन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)