देश की खबरें | कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरायी, तीन की मौत, छह अन्य घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के जैसलमेर के सांगड थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी जिससे इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये । मरने वालों में ट्रॉली चालक तथा कार में सवार दो लोग शामिल हैं ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जैसलमेर, 13 सितम्बर राजस्थान के जैसलमेर के सांगड थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी जिससे इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये । मरने वालों में ट्रॉली चालक तथा कार में सवार दो लोग शामिल हैं ।

मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस उप निरीक्षक बांक सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से रामदेवरा जा रही एक कार अनियंत्रित होकर देवीकोट गांव के पास आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी ।

यह भी पढ़े | Monsoon Session 2020: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा- हम LAC मुद्दे पर संसद में चर्चा चाहते हैं, आखिर बॉर्डर पर क्या हो रहा है और क्या होने वाला है.

उन्होंने बताया कि इस घटना में बाड़मेर निवासी ट्रेक्टर चालक देवाराम और कार सवार अहमदाबाद निवासी जिगर भाई पटेल तथा रमेश भाई की मौत हो गई जबकि हादसे में छह अन्य लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़े | Post COVID-19 Management Protocol: कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्थ प्रोटोकॉल, पोस्ट रिकवरी अवधि के लिए दिए ये महत्वपूर्ण सुझाव.

उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\