Tamilnadu Road Accident: तमिलनाडु में बैरिकेड तोड़कर ट्रक से टकराई कार, चार दोस्तों की मौत

ईस्ट कोस्ट रोड पर बुधवार को एक कार के सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Road Accident (img: File photo)

चेन्नई, 4 सितंबर : ईस्ट कोस्ट रोड पर बुधवार को एक कार के सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

कथित तौर पर तेज गति से चलाई जा रही कार ने पहले बैरिकेड को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित हो कर ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई, जिससे उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना बुधवार को तड़के ईसीआर के सेम्मानचेरी कुप्पम में हुई. मोहम्मद आशिक तीन सितंबर को मलेशिया से चेन्नई लौटा था. यह भी पढ़ें : Death After Heart Transplant: सीने में लगे नए दिल की धड़कन खामोश, मुंबई के KEM अस्पताल में हुए हार्ट ट्रांसप्लांट के 41 दिन बाद मरीज की मौत

वह अपने तीन दोस्तों के साथ पुडुचेरी-चेन्नई राजमार्ग पर शहर की ओर जा रहा था. अन्य तीन मृतकों की पहचान आदिल मोहम्मद, असलफ अहमद और सुल्तान के रूप में हुई है. खराब होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा ट्रक शहर के मायलापुर में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Share Now

\