देश की खबरें | नासिक में डिवाइडर से टकराई कार, चार की मौत और चार घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर नासिक के पास रविवार देर रात एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नासिक, 12 जून मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर नासिक के पास रविवार देर रात एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना सिन्नर तालुका के खंबाले शिवर में आधी रात के कुछ देर बाद घटी।

उन्होंने कहा, ‘‘टोयोटा इनोवा कार में सवार लोग मुंबई से शिरडी जा रहे थे। घटना आधी रात से एक बजे के बीच की है। प्रथमदृष्टया टायर फट जाने से गाड़ी बेकाबू हो गयी और डिवाइडर से टकरा गयी।’’

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान रज्जाक अहमद शेख (55), सत्तार शेख लाला शेख (65) और सुल्ताना सत्तार शेख (50) के तौर पर हुई है जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। फैयाज शेख (40) की मौत एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उनमें से एक को इलाज के लिए नासिक भेजा गया है। बाकी सभी शिरडी के एक अस्पताल में भर्ती हैं।’’

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और वावी पुलिस जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\