देश की खबरें | केवल भिखारियों को दोष नहीं दे सकते, सभ्य लोग भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते: उच्च न्यायालय

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के वास्ते सामाजिक दूरी और अन्य नियमों का पालन न करने के लिए केवल भिखारियों को ही दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि इन नियमों का पालन तो अभिजात्य वर्ग के लोग भी नहीं कर रहे हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 24 जुलाई बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के वास्ते सामाजिक दूरी और अन्य नियमों का पालन न करने के लिए केवल भिखारियों को ही दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि इन नियमों का पालन तो अभिजात्य वर्ग के लोग भी नहीं कर रहे हैं।

मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्त और न्यायमूर्ति माधव जामदार की खंड पीठ ने पुणे के एक निवासी ध्यानदेश्वर दरवटकर की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की।

यह भी पढ़े | उत्तराखंड की सरकार अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा में भाग लेने की दी अनुमति: 24 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

याचिकाकर्ता ने चिंता जताई थी कि भिखारी लोगों से भीख मांगते समय सामाजिक दूरी और मास्क का ध्यान नहीं रख रहे हैं।

दरवटकर के वकील शेखर जगताप ने अदालत को बताया कि ऐसे लोगों से कोविड-19 फैलने का खतरा ज्यादा है क्योंकि वे किसी नियम का पालन नहीं कर रहे।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: 85 साल की शांताबाई दो वक्त की रोटी के लिए पुणे के सड़कों पर दिखाती हैं लाठी काठी का हैरान कर देने वाला करतब, देखें VIDEO.

पीठ ने याचिकर्ता को “संवेदनशील” होकर सोचने को कहा।

अदालत ने कहा कि जब पूरा देश कठिन समय से गुजर रहा है तब केवल भिखारियों को निशाना बनाना ठीक नहीं है।

मुख्य न्यायाधीश दत्त ने कहा, “केवल भिखारियों को ही दोष क्यों दिया जाए? सभ्य और अभिजात्य वर्ग के लोग भी सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\