देश की खबरें | आईएसएल क्लब बांग्लादेश से हार जायें तो राष्ट्रीय टीम से अच्छा करने की उम्मीद नहीं कर सकते: स्टिमक

नयी दिल्ली, चार फरवरी भारतीय फुटबॉल के मुख्य कोच इगोर स्टिमक का मानना है कि जब तक देश के सर्वश्रेष्ठ क्लब बांग्लादेश और मालदीव की टीम से हारते रहेंगे तब तक राष्ट्रीय टीम से एशियाई कप जैसी प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को सौंपी रिपोर्ट में स्टिमक ने कहा कि दोहा में एशियाई कप में राष्ट्रीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था लेकिन अप्रत्याशित नहीं था जिसमें उसे तीन हार का सामना करना पड़ा था।

स्टिमक ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, ‘‘मैं यथार्थवादी व्यक्ति हूं। हमें इस बात से खुश और संतुष्ट होना चाहिए कि हम लगातार एएफसी एशियाई कप में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसा कहने का कारण बहुत ही सरल और तार्किक है। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘आप राष्ट्रीय टीम से अच्छा करने की उम्मीद कैसे कर सकते हो जबकि हमारी सर्वश्रेष्ठ आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) टीम एएफसी चैम्पियन लीग में बुरी तरह से हार रही हैं और बांग्लादेश और मालदीव जैसी टीम के खिलाफ एएफसी कप क्लब प्रतियोगिता में हार रही हैं। ’’

भारतीय क्लब इस महाद्वीपीय स्तर की प्रतियोगिता के नाकआउट राउंड में जगह नहीं बना पाते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत एशियाई कप में भाग लेने वाले 24 देशों में एकमात्र देश था जिसका एक भी खिलाड़ी दुनिया की बड़ी फुटबॉल लीग में नहीं खेल रहा था।

इस अनुभवी क्रोएशियाई कोच ने कहा, ‘‘आप हमारे खिलाड़ियों से कैसे उम्मीद कर सकते हो जब हमारा अंडर-18, अंडर-20 और अंडर-23 में एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने का इतिहास ही नहीं रहा। अगर हम आयु ग्रुप के टूर्नामेंट में ही इतना पीछे हैं तो सीनियर राश्ट्रीय टीम का क्वालीफाई करना ही बहुत बड़ी उपलब्धि है। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)