विदेश की खबरें | कनाडा को ‘51वां राज्य’ बनाने के लिए अमेरिका को सैन्य कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी : ट्रंप

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ट्रंप ने एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि व्हाइट हाउस के लिए तीसरे कार्यकाल की दौड़ में उनके शामिल होने की संभावना नहीं है। साथ ही ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस या उनके अन्य किसी करीबी नेता के 2028 की राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की अटकलों को भी खारिज किया।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

ट्रंप ने एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि व्हाइट हाउस के लिए तीसरे कार्यकाल की दौड़ में उनके शामिल होने की संभावना नहीं है। साथ ही ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस या उनके अन्य किसी करीबी नेता के 2028 की राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की अटकलों को भी खारिज किया।

राष्ट्रपति पद संभालने के 100 दिन पूरे होने के बाद एनबीसी को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों को उनके देश निर्वासित किए जाने से जुड़े सवालों पर कहा कि वह संविधान के अनुसार ही काम कर रहे हैं।

रविवार को प्रसारित साक्षात्कार में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वह चुनाव के दौरान अमेरिकी मतदाताओं से किए गए वादों से पीछे नहीं हट रहे हैं।

आलोचकों का दावा है कि ट्रंप अमेरिका में संवैधानिक प्रक्रिया को कमजोर कर रहे हैं। सबसे उल्लेखनीय रूप से, वे अल साल्वाडोर के किल्मर अब्रेगो गार्सिया के मामले का हवाला देते हैं, जो मैरीलैंड में रह रहा था जब उसे गलती से अल साल्वाडोर भेज दिया गया और बिना किसी संचार के जेल में डाल दिया गया।

ट्रंप का कहना है कि अब्रेगो गार्सिया एक हिंसक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा है।

हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया है कि प्रशासन को अब्रेगो गार्सिया को अमेरिका वापस लाने के लिए कदम उठाने चाहिए।

ट्रंप ने कहा कि वह ‘‘पृथ्वी के कुछ सबसे बुरे, सबसे खतरनाक लोगों’’ को निर्वासित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अदालतें उनके रास्ते में आ रही हैं।

राष्ट्रपति ने बार-बार चेतावनी दी है कि वह कनाडा को ‘‘51वां राज्य’’ बनाना चाहते हैं।

कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ मंगलवार को व्हाइट हाउस में अपनी बैठक से पहले, ट्रंप अपने इस दावे पर जोर दे रहे हैं, जिससे कनाडा के लोगों में रोष है।

ट्रंप ने हालांकि एनबीसी को बताया कि यह ‘‘लगभग असंभव’’ है कि कनाडा को 51वां राज्य बनाने के लिए अमेरिका को सैन्य बल का उपयोग करने की आवश्यकता होगी।

सीमा शुल्क (टैरिफ) को लेकर दुनिया के अन्य देशों से जारी खींचतान के बीच ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था एक ‘‘संक्रमण काल’ में है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनके सीमा शुल्क से उत्पन्न आर्थिक उथल-पुथल के बावजूद यह ‘‘शानदार’’ प्रदर्शन करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\