CAN vs IRE, 13th Match T20 WC 2024: कनाडा ने आयरलैंड के सामने रखा 138 रनों का टारगेट, निकोलस किर्टन ने खेली 49 रनों की शानदार पारी
परगट सिंह ने मैकार्टी के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका जड़कर पावर प्ले में टीम के स्कोर को दो विकेट पर 37 रन तक पहुंचाया. उनकी 14 गेंद में 18 रन की पारी को यंग ने लिटिल के हाथों कैच कराकर खत्म किया. नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये लेग स्पिनर डेलनी ने दिलप्रीत सिंह (सात) को पवेलियन की राह दिखायी.
न्यूयॉर्क: निकोल्स किर्टोन (49) और श्रेयस मोव्वा (37) के बीच पांचवें विकेट के लिए 63 गेंद में 75 रन की साझेदारी से कनाडा ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में शुक्रवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ खराब शुरूआत से उबरते हुए सात विकेट पर 137 रन बनाये. पिछले मैच में अमेरिका के खिलाफ 31 गेंद में 51 रन बनाने वाले किर्टोन एक रन से लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा करने से चूक गये लेकिन उन्होंने 35 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाकर टीम की मैच में वापसी करायी.
कनाडा की टीम नौवें ओवर में 53 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद बैकफुट पर थी. किर्टोन और विकेटकीपर मोव्वा ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल पिच पर टीम को संघर्षपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. मोव्वा ने आखिरी गेंद पर रन आउट होने से पहले 36 गेंद की पारी में तीन चौके जड़े. CAN vs IRE, 13th Match Live Score Update: कनाडा ने आयरलैंड को दिया 138 रनों का टारगेट, निकोलस किर्टन और श्रेयस मोव्वा ने खेली बेहतरीन पारी
आयरलैंड के लिए क्रेग यंग और बैरी मैकार्टी ने दो-दो विकेट लिये जबकि मार्क एडेर और गैरेथ डेलनी को एक-एक सफलता मिली. पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को अमेरिका की जीत के बाद यह ग्रुप रोमांचक हो गया है जहां हर टीम सुपर आठ में पहुंचने के लिए जोर लगा रही है.
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने में कनाडा के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुरू से ही दबाव में रहे. नवनीत धालीवाल (छह) तीसरे ओवर में एडेर का शिकार बन गये. दूसरे छोर से आरोन जॉनसन (14) आईपीएल खेल चुके जोश लिटिल के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका जड़ने के बाद यंग की गेंद पर कुर्टिस कैंफर को कैच दे बैठे.
परगट सिंह ने मैकार्टी के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका जड़कर पावर प्ले में टीम के स्कोर को दो विकेट पर 37 रन तक पहुंचाया. उनकी 14 गेंद में 18 रन की पारी को यंग ने लिटिल के हाथों कैच कराकर खत्म किया. नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये लेग स्पिनर डेलनी ने दिलप्रीत सिंह (सात) को पवेलियन की राह दिखायी.
किर्टोन और मोव्वा ने इसके बाद जोखित लिये बिना दौड़कर रन चुराने पर ध्यान दिया. मोव्वा ने 13वें ओवर में यंग के खिलाफ दो चौके लगाने के दौरान 26 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया. किर्टोन ने यंग के खिलाफ 15वें ओवर की आक्रामक तेवर दिखाते हुए शुरुआती दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया और फिर एक रन लेकर मोव्वा के साथ 44 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.
उन्होंने आखिरी गेंद पर एक और छक्का जड़ इस ओवर से 18 रन बटोरे. मैकार्टी ने 19वें ओवर में किर्टोन को आउट करने के बाद डिनोल हेलिगर को खाता खोले बिना चलता कर ओवर में दो विकेट झटके. मोव्वा ने आखिरी ओवर में चौका लगाया लेकिन अंतिम गेंद पर रन आउट हो गये.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)