मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, देश की अर्थव्यवस्था में सीए की भूमिका महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है इसमें देश के सनदी लेखाकारों (सीए) का महत्वपूर्ण योगदान है.

जयपुर, 12 जनवरी: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है इसमें देश के सनदी लेखाकारों (सीए) का महत्वपूर्ण योगदान है. शर्मा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को गति और दिशा देने में सीए का महत्व सर्वविदित है और जिस तरह चिकित्सक नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, वैसे ही सीए भी देश के आर्थिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं.

मुख्यमंत्री जयपुर में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘‘वेदा’’ को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने देश-दुनिया से आए सीए को संबोधित करते हुए कहा कि सीए अपने वित्तीय ज्ञान और कौशल का उपयोग कर देश के आर्थिक विकास और स्थिरता में महत्ती भूमिका निभा रहे हैं. इस कांफ्रेंस में होने वाला विमर्श राज्य एवं देशहित में सकारात्मक भूमिका निभाएगा. टेक्नोलॉजी एवं लेखांकन में नए बदलावों से पैदा होने वाली चुनौतियों का सामना करने और आपसी ज्ञान को साझा करने के लिये ऐसे सम्मेलन बहुत उपयोगी हैं.

उन्होंने कांफ्रेंस में प्रतिभागियों से प्रदेश हित में आर्थिक प्रबंधन के रोडमैप से संबंधित सुझाव देने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) चार्टर्ड अकाउंटेंसी को नियम अनुरूप चलाने में बेहद अहम जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीए को पुरस्कृत किया, साथ ही उन्होंने राजस्थान के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की डायरेक्टरी का विमोचन भी किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\