Byju's CFO Ajay Goyal Resigns: बायजू के सीएफओ अजय गोयल ने ऑडिट पूरा करने के बाद दिया इस्तीफा, नितिन गोलानी को दिया गया अतिरिक्त प्रभार
BYJU'S | Photo: Facebook

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर : शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अजय गोयल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ऑडिट प्रक्रिया पूरी करने के बाद पद छोड़ दिया है. वह वेदांता में वापस लौट जाएंगे.

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, शैक्षणिक जगत के दिग्गज प्रदीप कनकिया को वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. कंपनी के अध्यक्ष (वित्त) नितिन गोलानी को कंपनी के वित्त कार्य को संभालने के लिए भारत के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. यह भी पढ़ें : Amazon ने आईओएस व वेब पर उपयोगकर्ताओं के लिए पासवर्ड रहित साइन-इन किया शुरू

गोयल ने कहा, ‘‘ मैं बायजू के संस्थापकों तथा सहकर्मियों को तीन महीने में वित्त वर्ष 2022 का ऑडिट तैयार करने में मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं बायजू में एक छोटे लेकिन प्रभावशाली कार्यकाल के दौरान मिले समर्थन की सराहना करता हूं.’’ कंपनी वित्त वर्ष 2022 के लिए वित्तीय परिणाम घोषित करने के लिए लंबे समय से कुछ मंजूरी का इंतजार कर रही है.