देश की खबरें | कर्नाटक विधान परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव 12 जुलाई को होगा

बेंगलुरु, 18 जून पूर्व मुख्यमंत्री और अब सांसद बने जगदीश शेट्टार के इस्तीफे के बाद खाली हुई कर्नाटक विधान परिषद की एक सीट के लिए 12 जुलाई को उपचुनाव होगा। निर्वाचन अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शेट्टार ने 24 जनवरी को विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। उनका कार्यकाल जून 2028 में समाप्त होना था।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (68) शेट्टार पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव से पहले टिकट न मिलने पर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

इसके बाद कांग्रेस ने शेट्टार को एमएलसी बना दिया था।

हालांकि, एमएलसी पद छोड़ने के बाद वह जनवरी में भाजपा में लौट आए और अब बेलगाम लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए हैं।

इस उपचुनाव के लिए अधिसूचना 25 जून को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि दो जुलाई है।

नामांकन पत्रों की जांच तीन जुलाई को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि पांच जुलाई है।

मतों की गिनती 12 जुलाई को शाम पांच बजे होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)