बेंगलुरु, 13 अगस्त बेंगलुरू महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) की एक बस ने एक ‘फ्लाई ओवर’ पर कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बस के अंदर लगे ‘सीसीटीवी’ कैमरे में यह वाकया रिकार्ड हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि चालक के नियंत्रण से बाहर होने के बाद बस आगे चल रही कई मोटरसाइकिल और कारों से टकरा गयी।
बस का परिचालक चालक से ब्रेक लगाने के लिए कह रहा था। बस के रुकते ही चालक और परिचालक बस की चपेट में आकर दर्द से कराह रहे एक व्यक्ति की मदद के लिए बाहर निकलते दिखाई दिए।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हेब्बल फ्लाईओवर पर हुई।
बीएमटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका पैर ‘फ्रैक्चर’ हो गया है और उसका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं गयी।
बीएमटीसी के अनुसार बस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एचएसआर लेआउट की ओर जा रहा था और दुर्घटना 'एस्टीम टीम मॉल' के पास हुई।
बीएमटीसी ने एक बयान में कहा, "अधिकारी दुर्घटना से संबंधित परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी पहलुओं की गहन जांच की गई।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)