Axar Patel Injury Updates: तीसरे वनडे में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, अभ्यास मैचों तक फिट हो सकते हैं अक्षर पटेल

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक मैच का विश्राम लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को विश्व कप से पहले अपनी चोट से उबरने के लिए कुछ और समय दिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Axar Patel Injury Updates: तीसरे वनडे में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, अभ्यास मैचों तक फिट हो सकते हैं अक्षर पटेल
Axar Patel (Photo Credit: @mufaddal_vohra)

नयी दिल्ली, 25 सितंबर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक मैच का विश्राम लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को विश्व कप से पहले अपनी चोट से उबरने के लिए कुछ और समय दिया जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम प्रबंधन को अभी उम्मीद है कि अक्षर सही समय पर फिट हो जाएंगे. यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में दिया गया आराम, राजकोट में टीम से जुड़ेंगे

बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘टीम प्रबंधन अक्षर को चोट से उबरने का पूरा मौका देना चाहता है. उनकी उंगली की चोट ठीक हो गई है और अगले कुछ दिनों में वह विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट हो सकते हैं. विश्व कप में भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को है और इसलिए इसमें अभी समय है.’’

उन्होंने कहा,‘‘जहां तक अश्विन की बात है तो हम जानते हैं कि वह मैच फिट है और अच्छी लय में है. यदि अक्षर समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर अश्विन को उनकी जगह मिलेगी.’’

यह भी पता चला है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कुछ दिनों का विश्राम दिया जाएगा.

सूत्रों ने कहा,‘‘टीम की रोटेशन नीति के अनुसार बुमराह को विश्राम दिया गया तथा अब वह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव के साथ टीम में वापसी करेंगे. पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे गिल के अलावा शार्दुल ठाकुर को भी तीन-चार दिन का विश्राम दिया जाएगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

VIDEO: पुलिस भर्ती में उम्मीदवार को फिटनेस टेस्ट में पास कराने के लिए मांगे थे 50 हजार, डॉक्टर और ड्राइवर गिरफ्तार, मेरठ की घटना से व्यवस्था पर सवाल

Video: इंग्लैंड सीरीज से पहले तिरुपति मंदिर पहुंचे नितीश रेड्डी, घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़कर दिखाई भक्ति

AUS W vs ENG W 2nd ODI 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 21 रन से हराया, सीरीज पर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त, देखें स्कोरकार्ड

AUS W vs ENG W 2nd ODI 2025 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को दिया 181 रनों का टारगेट, एलीस पेरी ने खेली अर्धशतकीय पारी, देखें स्कोरकार्ड

\