नयी दिल्ली, 27 जुलाई दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी की उसके कर्मचारियों सहित चार लोगों ने चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बीडनपुरा क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को देर रात दस बजकर 45 मिनट पर मिली।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) संजय कुमार सेन ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि डब्ल्यूईए करोल बाग निवासी एवं महाराष्ट्र के मूल निवासी प्रताप जाधव एक कमरे में खून से लथपथ पड़े थे जिन पर चाकू से वार किया गया था।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जाधव सोने की आपूर्ति करते थे और कमरे से 39.50 लाख रुपये नकदी मिली।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल किए जाने पर चार संदिग्ध नजर आए जिनमें से दो की पहचान जाधव के कर्मचारियों- गणेश और सुदीप के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि कर्नाटक निवासी सुदीप को पकड़ लिया गया है तथा अन्य संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)