बुल्गारिया: महिलाओं पर हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
बुल्गारिया में एक लड़की को उसके पूर्व प्रेमी से मिली प्रताड़ना पर कोर्ट के फैसले से लोगों में बहुत नाराजगी है.
बुल्गारिया में एक लड़की को उसके पूर्व प्रेमी से मिली प्रताड़ना पर कोर्ट के फैसले से लोगों में बहुत नाराजगी है. महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया.बुल्गारिया में 18 साल की एक लड़की के साथ हुई हिंसा और इस पर कोर्ट के फैसले ने महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के खिलाफ लोगों को एकजुट कर दिया है. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. 31 जुलाई को राजधानी सोफिया समेत देश के कई हिस्सों में रैलियां निकाली गईं. अकेले सोफिया में ही 5,000 से ज्यादा लोग प्रदर्शनों में शामिल हुए. बुल्गारिया में महिलाओं के साथ हिंसा के मुद्दे पर इतने व्यापक विरोध प्रदर्शन आम नहीं हैं.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला एक 18 साल की लड़की के साथ हुई हिंसा से जुड़ा है. लड़की ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने सैकड़ों बार उसे काटा. उसकी नाक तोड़ दी और सिर के बाल मूंड दिए. मामला कोर्ट में गया. स्तारा जागोरा शहर की अदालत ने केस पर सुनवाई करते हुए चोट को "हल्का" बताया और आरोपी को हिरासत में नहीं भेजा. इस प्रकरण से लोगों में गहरी नाराजगी पैदा हुई. लोगों ने कहा कि कोर्ट का रवैया हैरान करने वाला है.
प्रदर्शनकारी महिलाओं के लिए ज्यादा सुरक्षित माहौल के साथ-साथ न्यायिक सुधार की भी मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनों में लोग "एक भी और महिला नहीं" जैसे पोस्टर थामे नजर आए. 33 साल के एक प्रदर्शनकारी इवान ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "घरेलू हिंसा को लेकर बनी पारंपरिक सहिष्णुता और संस्थाओं के सही तरह से काम ना करने की व्यवस्था को बदलना ही होगा. इनमें बदलाव शुरू हो गए हैं, लेकिन समाज को भी शामिल होने की जरूरत है." एक और प्रदर्शनकारी एमिलिया स्टोयानोवा ने कहा, "यह कैसे संभव है कि इस तरह की प्रताड़ना को 'हल्की शारीरिक चोट' करार दिया जाए... अदालत की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली है."
बड़े स्तर पर हुए प्रदर्शनों के बाद दबाव में आए प्रशासन ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उस पर लड़की को धमकी भरे मैसेज करने का भी आरोप है. हालांकि वह इन आरोपों से इनकार कर रहा है.
कानून में सुधार की मांग
पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, 2023 के पहले तीन महीनों में 18 महिलाओं की हत्या हुई. इनमें आरोप ज्यादातर उनके परिचितों पर लगा. कई प्रदर्शनकारियों का मानना है कि ऐसे मामलों की संख्या कहीं ज्यादा है. वे महिलाओं से गलत व्यवहार करने वाले पार्टनर्स या एक्स-पार्टनर्स से बेहतर दिलाने के लिए कानूनी संशोधन चाहते हैं.
बुल्गारिया ने अभी तक इस्तांबुल कन्वेंशन को मंजूरी नहीं दी है. यह महिलाओं को हिंसा से बचाने के मकसद से हुई एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संधि है. जून 2023 में यूरोपीय संघ इसमें शामिल हुआ. इसके बाद इसमें शामिल न होने वाले सदस्य देशों पर दबाव बढ़ा. बुल्गारिया 2007 में यूरोपीय संघका सदस्य बना. इसने अब तक इसे मंजूर नहीं किया है.
पीवाई/एसएम (एएफपी)